ऑटो एक्सपो-2020 में वैसे तो कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च और पेश हुईं. लेकिन तमाम गाड़ियों के बीच दो इलेक्ट्रिक कारों की खूब चर्चा हो रही है. पहली कार ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) की Ora R1 है, जबकि दूसरी इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा की eKUV100 है.
सबसे पहले बताते हैं कि इन दोनों कारों की चर्चा के पीछे खास वजह क्या है. महिंद्रा का दावा है कि उसकी मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 देश में सबसे सस्ती कार होगी. जबकि चीन की ऑटोमोबाइल्स कंपनी Great Wall Motors का दावा है कि उसकी दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार GWM Ora R1 जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.
आइए अब जानते हैं दोनों की आखिर कितनी कीमत है. ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo 2020 में महिंद्रा ने KUV100 का इलेक्ट्रिक मॉडल 'eKUV100' लॉन्च किया है. सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ये देश की सबसे सस्ती कार है.