कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में अब तक करीब 7 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 32 हजार से ज्यादा लोगों की ये वायरस जान भी ले चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया का पहला मरीज कौन है?
दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है. जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी. इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है. पेशेंट जीरो उस मरीज को कहते हैं, जिसमें सबसे पहले किसी बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं.
हालांकि कोरोना के पेशेंट जीरो में अब वायरस की मौजूदगी खत्म हो चुकी है. करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद ये महिला पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. महिला जनवरी में ही कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी थी. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति में सबसे पहले लक्षण दिखें वही पहला संक्रमित व्यक्ति हो.