दुनियाभर में 33 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस तेजी से भारत में पैर पसार रहा है. देश के 158 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब तक कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र का मुंबई और केरल का कासरगोड जिला है. मुंबई में 81 और कासरगोड में 78 केस सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से जो जिले प्रभावित हैं, उसमें अंडमान निकोबार का साउथ अंडमान का एक जिला, आंध्र प्रदेश के 7 जिले, बिहार के 4 जिले, चंडीगढ़ का एक, छत्तीसगढ़ के चार जिले, दिल्ली के 8 जिले, गोवा का एक, गुजरात के 8, हरियाणा के 6, हिमाचल प्रदेश का एक, जम्मू-कश्मीर के 7 जिले शामिल हैं.